भारत में बैंकों का वर्गीकरण - Classification of Banks in India
एक बैंक एक वित्तीय संस्था है जिसमें कई प्रकार केे लेन-देन किये जाते हैं, अलग-अलग कार्यो के हिसाब से बैंकों का वर्गीकरण (Classification) किया गया है, आईये जानते हैं भारत में बैंकों का वर्गीकरण ( Types of Banks and Their Functions )-

भारत में बैंको के प्रकार - Types of Banks in India
- केन्द्रीय बैंक ( Central Bank ) - यह सभी बैंकोंं पर नियंंञण रखता है, जैसे भारतीय रिजर्व बैंक
- व्यापारिक बैंक ( Commercial Bank ) -यह बैंक व्यापारियों को व्यापार में सहायता करते हैं।
- औद्योगिक बैंक ( Industrial Bank ) - यह बडे उद्योगपतियों को लोन जैसी सुविधायें प्रदान करता है।
- कृषि बैंक ( Agricultural Bank ) - यह बैंक किसानों को कृषि हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करता है।
- सेविंग बैंक ( Savings Bank ) - यह बैंक मध्यम वर्गीय लोगों के जमा पर उन्हें ब्याज देेता है और उन्हें बचत की अादत डालता है।
- निजी बैंक ( Private bank ) - भारत में कई प्रकार के निजी बैंक ( Private bank ) कार्यरत हैं, जो सरकार द्वारा नहीं चलाये जाते हैंं, जैसे ऐक्सिस बैंक ( Axis Bank ), एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) आदि
- आयात-निर्यात बैंक ( Export-Import Bank ) - यह बैंक आयातकों और निर्यातकों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
- विनिमय बैंक ( Exchange Bank ) - यह विदेशी मुद्रा का एक्सचेंज करता है और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में सहायता करता है।
- राज्य वित्तीय बैंक ( State Financial Bank ) - यह बैंक भारत में लघु उद्योगों को लगाने और चलाने हेेतु वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
Tag - types of banks in india rbi, different types of banks in india, Types of Banks and Their Functions
Comments