2016 में घटी बैंकिंग से जुड़ी 12 बड़ी घटनाएं - Major Events Of 2016 Related To Banking


Major Events Of 2016 Related To Banking

2016 में घटी बैंकिंग से जुड़ी 12 बड़ी घटनाएं - Major Events Of 2016 Related To Banking

  1. 10 जनवरी 2016 को केंद्र सरकार ने उर्जित पटेल को तीन साल की लिए भारतीय रिज़र्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया उर्जित पटेल इस पद को दोवारा ग्रहण करने वाले पहले डिप्टी गवर्नर
  2. 7 जनवरी 2016 को सेंट्रल बैंकर ऑफ़ द इयर अवार्ड भारतीय रिज़र्व बैंक के तत्कालीन गवर्नर रघुराम राजन को दिया गया
  3. 2 फरवरी केंद्र सरकार ने जय कुमार गर्ग को तीन वर्ष के लिए कारपोरेशन बैंक का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया
  4. प्रधानमंत्री जन धन योजना के सबसे सफल कार्यान्वन लिए भारत की प्रमुख सार्वजानिक बैंक ‘पंजाब नेशनल बैंक’ (पीएनबी) को फरवरी 2016 के प्रथम सप्ताह में सर्वोत्तम बैंक के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया
  5. 27 फरवरी पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय को बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) का पहला चेयरमैन नियुक्त किया गया 
  6. रिजर्व बैंक ने के वाई सी (अपने ग्राहक को जानें) की दिशा निर्देशों के उल्‍लंघन करने के कारण 13 बैंकोंं पर 27 करोड रूपये का जुर्माना लगाया
  7. डॉ. उर्जित आर पटेल को 20 अगस्त 2016 को केंद्र सरकार द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक के 24वें गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है
  8. विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशकों के बोर्ड द्वारा 27 सितंबर 2016 को बहुमत से जिम योंग किम को अगले पांच वर्षों के लिए पुनः विश्व बैंक का निदेशक नियुक्त किया।
  9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 व 1000 रुपये के नोट के चलन पर 08 नवंबर 2016 मध्यरात्रि से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की
  10. 09 नवंबर को पुराने 500 व 1000 रुपये के नोट बंद करने के बाद नये नोट जारी किये गये जिसमें 500 और 2000 के नये नोट अतिरिक्त सुरक्षा मानकों के साथ जारी किये गये 
  11. भारतीय रिजर्व बैंक ने 21 दिसंबर 2016 को पॉच विदेशी बैंको पर फेमा का उल्‍लधंन करने पर जर्माना लगाया है
  12. प्रधानमंत्री ने डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए 30 दिसम्‍बर 2016 को तालकटोरा स्‍डेडियम से (BHIM) बीएचआईएम एप लॉच की है   
Tag - 2016 में घटी बैंकिंग से जुड़ी 12 बड़ी घटनाएं - Major Events Of 2016 Related To Banking, Banking Current Affairs 2016 Current Affairs, Banking Events & Finance Meetings, banking news on wage revision

Comments

1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send