पढ़ाई के लिए बेस्‍ट टाइम टेबल बनायें - How To Make Time Table For Study

Student Life में Time Table बहुत Importance होता है, एक अच्‍छा Time Table आपको अवश्य ही सफलता दिला सकता है, अगर आप जीवन में कुछ करना चाहते हैं तो Time Table का होना बहुत जरूरी है, आईये जानते हैं पढ़ाई के लिए बेस्‍ट टाइम टेबल बनायें - Padhne Ke Liye Time Table Kaise Banaye

पढ़ाई के लिए बेस्‍ट टाइम टेबल बनायें - Padhne Ke Liye Time Table Kaise Banaye

  • क्या आपकी पढाई का कोई निश्चित क्रम है? या फिर आप कोई भी किताब ऐसे ही बीच से उठा कर पढने लगते हैं, यदि ऐसा करते हैं तो आप निश्चित ही एकाग्र नहीं हो पाएंगे, आपकी पढ़ाई का एक निश्चित क्रम होना चाहिए इसके लिए आप एक टाइमटेबल (Time Table) बनाये और उसी के आधार पर पढ़ें, उससे आपकी पढ़ाई नियमित हो जायेगी
  • कोई भी किताब ऐसे ही बीच से शुरू ना करें और ना ही बीच से छोड़ें, जो किताब पढ़ें के लिए चुनें उसे नियमित तौर पर पढ़ें, एक से ज्यादा किताबें पढने के लिए अलग अलग समय निश्चित करें तथा उसे टाइमटेबल (Time Table)  के हिसाब से ही पढ़ें
  • टाइमटेबल (Time Table) बनाने के लिये सबसे पहले अपने पूूरे दिन के कामों का आंकलन करें, समय का सही आकलन करने से Time Table बनाने में बेहद ही आसानी होगी 
  • टाइमटेबल (Time Table) बनाने के लिये आकलन अनुसार दिन भर के कार्यो की सूूची बनायें, सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक आप कौन-कौन से काम करते हैं 
  • सभी कामोंं के लिये टाइमटेबल (Time Table) में समय निश्चित करें, यह देख लें कि आप कौन सा कार्य औसत कितने समय में कर लेते हैं उस कार्य काे टाइमटेबल (Time Table) में उतना ही समय देंं 
  • इसके बाद टाइमटेबल (Time Table) में पढाई के लिये विष्‍ायवार संयोजन करें, लेकिन याद रहे कि लगातर लंबे समय तक किसी भी एक विषय को ना रखें, एक विषय के लिये 45 मिनट का समय रखें
  • ब्रेक के साथ-साथ मनोरंजन के लिये टाइमटेबल (Time Table) में जगह जरूर रखें, अगर आपको ब्रेक में अगर आपको म्‍यूजिक सुनना अच्‍छा लगता है तो म्‍यूजिक सुनें या और कुछ करेंं जिससे आपको मूड फ्रेश होता हो, लेकिन ब्रेक जरूर लें 
  • टाइमटेबल (Time Table) का अनुसार ही खुद का ढालें या दूसरे शब्‍दों में ऐसा टाइम टेबल बनायें जिसे आप फॉलो कर पायें 
Tag - importance of time table in your life, importance of timetable in hindi language, importance of time management in hindi language, short paragraph on importance of time in hindi, time management in hindi essay, study time table of toppers, How To Prepare Time Table For Study In Hindi, study tips for college students in hindi, tips for concentration in study in hindi

Comments

  1. NIOS Board Kya Hai यह एक राष्ट्रीय मुक्त संस्था है कोई भी इस इंस्टिट्यूट में शिक्षा प्राप्त कर सकता है इसके लिए आपको कोई रोक-टोक नहीं होगी इसका परीक्षा साल में दो बार होता है पहला अप्रैल-मई और दूसरा नवंबर-दिसंबर और अगर आप चाहे तो डिमांड करके परीक्षा तुरंत दे सकते हैं इसका मतलब यह कि आप जब चाहें तब परीक्षा दे सकते हैं इसके लिए NIOS Board आपको पूरी छूट देता है https://trickywould.com/nios-board-kya-hai-open-board-value/ यहाँ पर आप बताया गया है की kaise हम बिना स्कूल गये अपनी 10th ya 12th की पढाई आसानी से अपने घर पर बैठे बैठे कम्पलीट कर सकते है यह जानकारी उन् स्टूडेंट्स के लिए काफी फायदेमंद होगी जो अपनी board एग्जाम में fail होगये है .

    ReplyDelete
1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send