अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about the International Monetary Fund
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about the International Monetary Fund
- अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की स्थापना अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और्विका बैंक के साथ अमेरिका (America) में 1944 में 44 देशों के सम्मलेन में हुई थी
- International Monetary Fund की वर्तमान अध्यक्ष CEO - Christine Lagarde हैं।
- इनकी स्थापना अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के विस्तार और संतुलित को आसन बनाने ,विनियम स्थायित्व को बढ़वा देने, भुगतान की स्थापना में सहायता देने के उद्देश्य दे की गयी थी
- इसका मुख्यालय वॉशिंगटन डी॰ सी॰, संयुक्त राज्य में है
- इस संगठन के प्रबंध निदेशक क्रिस्टिन लेगार्ड (Christine Lagarde) है
- विभिन्न देशों की सरकार के 45 प्रतिनिधियों ने अमेरिका के ब्रिटेन वुड्स में बैठक कर अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक समझौते की रूपरेखा तैयार की थी,
- आईएमएफ के कुल 188 सदस्य देश हैं
- आईएमएफ का उद्देश्य आर्थिक स्थिरता सुरक्षित करना, आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देना, गरीबी कम करना, रोजगार को बढ़ावा देना और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सुविधाजनक बनाना है
- यह संस्था अपने सदस्य देशों की वैश्विक आर्थिक स्थिति पर नज़र रखने का काम करती है
- अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) की मुद्रा SDR (स्पेशल ड्राइंग राइट्स) यानि एसडीआर में यूरो, पाउंड, येन और डॉलर हैं
Tag - About the IMF Responsibilities, An Introduction To The International Monetary Fund, The World Bank and The International Monetary Fund, imf in hindi
Comments