88वें अकादमी (ऑस्कर) पुरस्कार की सूची - list of 88th Academy Awards (Oscar) Winners

वर्ष 2016 के 88वें अकादमी (ऑस्कर) पुरस्कार 28 फरवरी, 2016 को प्रदान किये गये, इसमें मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज अकादमी (Academy of Motion Picture Arts and Sciences) द्वारा 24 श्रेणियों में पुुरस्‍कार प्रदान किये गये, ये है list of 88th Academy Awards Winners - 88वें अकादमी पुरस्कार के विजेताओं की सूची -

88वें अकादमी (ऑस्कर) पुरस्कार की सूची - list of 88th Academy Awards (Oscar) Winners

  • बेस्ट मूवी - स्पॉटलाइट 
  • बेस्ट निर्देशक - एलेजांद्रो जी इनारितु  -द रेवनैंट) 
  • बेस्ट एक्टर - लियोनार्डो डिकैप्रियो - द रेवनैंट  
  • बेस्ट एक्ट्रेस - ब्री लार्सन  - रूम 
  • बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल -  मार्क रायलंस - ब्रिज ऑफ स्पाइस मूवी
  • बेस्ट सपॉर्टिंग एक्ट्रेस - एलीशिया विकेंडर - द डैनिश गर्ल मूवी
  • बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग -  राइटिंग्स ऑन द वॉल - स्पेक्टर मूवी
  • बेस्ट ऑरिजनल स्कोर - एनिओ मॉरिकोने - द हेटफुल एट मूवी
  • बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म  - सन ऑफ सोल मूवी ' - हंगरी
  • बेस्ट लाइव ऐक्शन शॉर्ट फिल्म - 'स्टटरर मूवी (Stutterer)
  • बेस्ट डॉक्युमेंट्री (फीचर) -  एमी मूवी
  • बेस्ट डॉक्युमेंट्री (शॉर्ट सब्जेक्ट) - द गर्ल इन द रिवर मूवी  - 'द प्राइस ऑफ फॉरगिवनेस मूवी ' 
  • बेस्ट ऐनिमेटेड फीचर फिल्म -  इनसाइड आउट मूवी
  • बेस्ट ऐनिमेटेड शॉर्ट फिल्म - बेयर स्टोरी मूवी
  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स - एक्स माकिना - मैड मैक्स - फ्यूरी रोड मूवी
  • बेस्ट साउंड मिक्सिंग -  मैड मैक्स - फ्यूरी रोड मूवी
  • बेस्ट फिल्म एडिटिंग - मैड मैक्स - फ्यूरी रोड मूवी
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम  - फैनी बेवन  - मैड मैक्स - फ्यूरी रोड मूवी
  • बेस्ट मेकअप और हेयर स्टाइल - मैड मैक्स - फ्यूरी रोड मूवी
  • सिनेमेटोग्राफी - द रैवेनंट मूवी
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन -  कॉलिन गिब्सन और लीजा थॉम्पसन - मैड मैक्स - फ्यूरी रोड मूवी 
  • बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले - चाल्र्स रैण्डॉल्फ और एडम मैकेस -  द बिग शॉर्ट मूवी
  • बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले - जॉश सिंगर और टॉम मैकार्थी 
Tag - oscar winners list, oscar winners best actor, oscar winners best picture, academy award winners, all time oscar winners list,oscar winning movies 2016, list of 2016 academy awards films, oscar movies, The Academy Awards through the years, List of Academy Award-winning films

Comments

1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send