27 फरवरी का इतिहास - History of 27 February
27 फरवरी के दिन विश्व भर में कई घटनायें घटित हुई, कई महान व्यक्तियों ने जन्म लिया और कई महान लोगों ने इस दुनिया का अलविदा किया है अगर आप कम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि 27 फरवरी के दिन को क्या-क्या हुआ था, आईये जानते हैं 27 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 27 फ़रवरी को जन्मे व्यक्ति, 27 फ़रवरी को हुए निधन और 27 फ़रवरी के महत्वपूर्ण दिवस -
27 फरवरी का इतिहास - History of 27 February
👉 27 फरवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ - Important Events of 27th February
- 1956- मिस्र में महिलाओं को वोट डालने का अधिकार मिला
- 2002- गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती ट्रेन के एक डिब्बे में भीड़ ने आग लगा दी जिसमें 59 लोग मारे गये
- 2004- फिलीपीन्स में एक आतंकवादी ने एक नाव को बम से उडा दिया जिसमें 116 लोग मारे गये
👉 27 फरवरी को जन्मे व्यक्ति - Famous Birthdays on 27th February
- 1882 - प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक
👉 27 फरवरी को हुए निधन - Famous Deaths of 27th February
- 1931 - प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद
- 1956 – लोकसभा के पहले स्पीकर जी. वी. मावलंकर का निधन
👉 27 फरवरी के महत्वपूर्ण दिवस - Important Days of 27th February
Tag - Today in History February 27, February 27 birthday personality, celebrity birthdays February 27, 27th February in history, What happened on 27 February in Indian History, Today in Indian History, Events for February 27
Comments