भारत नेट प्रोजेक्ट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information About Bharat Net Project

बजट 2017 में भारत नेट प्रोजेक्ट (Bharat Net Project) के लिये 10,000 करोड़ का Budget आवंटित किया गया है, आईये जानते हैं  भारत नेट प्रोजेक्ट (Bharat Net Project) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी Important Information About Bharat Net Project

भारत नेट प्रोजेक्ट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information About Bharat Net Project


  1. बजट 2017 में भारत नेट प्रोजेक्ट (Bharat Net Project) के लिये 10,000 करोड़ का Budget आवंटित किया गया है
  2. भारत नेट प्रोजेक्ट (Bharat Net Project) में उत्‍तर प्रदेश की हर ग्राम पंचायत को वाई-फाई किया जाएगा। 
  3. भारत नेट प्रोेजेक्ट में जिले समेत प्रदेश की हर ग्राम पंचायत को वाई-फाई किया जाएगा। 
  4. इसके लिए पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (Optical fiber network) से जोड़ा जा रहा है। 
  5. ओएफसी नेटवर्क (Optical Fiber Communication Network) का नाम बदलकर भारत नेट (Bharat Net) कर दिया गया है। 
  6. इस प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल को सभी ग्राम पंचायतों तक ओएफसी के जरिए इंटरनेट पहुंचाना है। 
  7. ग्राम पंचायतों में राज्य सरकार ही अपने ई-सुविधा केंद्र खोलकर अपने ऑपरेटर तैनात करेगी।
  8. भारत नेट की स्पीड 60 एमबीपीएस तक होगी। 
Tag - Bharat Net Project, BharatNet, bharat net digital india, what is bharat net project in Hindi 

Comments

1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send