89वें अकादमी (ऑस्‍कर) पुरस्‍कारों की सूची - list of 89th Academy Awards (Oscar) Winners

26 फरवरी 2017 को लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में डॉल्बी थिएटर में 89 वें अकादमी पुरस्कारों का आयोजित किये गया यह आयोजन मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) द्वारा 2016 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का सम्मान करने के लिए किया गया था तो आइये जानते हैं 89वें अकादमी (ऑस्‍कर) पुरस्‍कारों की सूची - list of 89th Academy Awards (Oscar) Winners

list of 89th Academy Awards (Oscar) Winners

89वें अकादमी (ऑस्‍कर) पुरस्‍कारों की सूची - list of 89th Academy Awards (Oscar) Winners

  • बेस्ट फिल्म - मूनलाइट
  • बेस्ट ऐक्टर फिल्‍म "मैनचेस्टर बाय द सी" के लिए -  केसी ऐफलैक
  • बेस्ट ऐक्ट्रेस फिल्‍म "ला ला लैंड" के लिए -  ऐमा स्टोन
  • बेस्ट डायरेक्शन फिल्‍म "ला ला लैंड" के लिए - डेमियन शजैल
  • अडैप्टेड स्क्रीनप्ले - मूनलाइट
  • बेस्ट ऐनिमेटेड फीचर फिल्म - जूटोपिया
  • ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले - मैनचेस्टर बाय द सी
  • ऑरिजिनल सॉन्ग फिल्म 'ला ला लैंड' के गाने - सिटी ऑफ स्टार्स
  • बेस्ट सिनिमटॉग्रफी फिल्म ला ला लैंड - लीनस सैंडग्रेन
  • लाइव ऐक्शन शॉर्ट मूवी कैटिगरी - सिंग
  • शॉर्ट डॉक्युमेंट्री का अकैडमी - वाइट हेल्मेट्स
  • बेस्ट फिल्म ऐडिटिंग - हैकसॉ रिज
  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स - द जंगल बुक
  • बेस्ट ऐनिमेटेड शॉर्ट फिल्म - पाइपर
  • प्रोडक्शन डिजाइन - ला ला लैंड
  • बेस्ट फॉरन लैंग्वेज कैटिगरी - द सेल्समैन
  • बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस - वायोला डेविस
  • बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर - महरशेला अली
  • साउंट एडिटिंग - सिल्वैन बेलेमेयर
  • साउंड मिक्सिंग - केविन ओ'कॉनेल व एंडी राइट
  • मेकअप एंड हेयरस्टाइल - सुसाइट स्क्वैड
  • बेस्ट कॉस्टयूम डिज़ाइन - कोललीन एटवुड
Tag - oscar winners list, oscar winners best actor, oscar winners best picture, academy award winners, all time oscar winners list,oscar winning movies 2016, list of 2016 academy awards films, oscar movies, The Academy Awards through the years, List of Academy Award-winning films

Comments

1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send