सॉफ्टवेयर क्या होता है - What is Computer Software
अगर अाप कंप्यूटर या फोन चलाते है तो आपने सॉफ्टवेयर ( Software ) का नाम सुना ही होगा, लेकिन कभी छूकर देखा है सॉफ्टवेयर ( Software ) कैसा होता है .... अगर नहीं तो आईये जानते हैं सॉफ्टवेयर क्या होता है - What is Computer Software
सॉफ्टवेयर क्या होता है - What is Computer Software in Hindi
सॉफ्टवेयर Computer का वह Part होता है जिसको हम केवल देख सकते हैं और उस पर कार्य कर सकते हैं, Software का निर्माण Computer पर कार्य करने को Simple बनाने के लिये किया जाता है, आजकल काम के हिसाब से Software का निर्माण किया जाता है, जैसा काम वैसा Software । Software को बडी बडी कंपनियों में यूजर की जरूरत को ध्यान में रखकर Software Programmers द्वारा तैयार कराती हैं, इसमें से कुछ free में उपलब्ध होते है तथा कुछ के लिये चार्ज देना पडता है।
सॉफ्टवेयर हमारे कंप्यूटर सिस्टम पर चलने वाली जानकारी को कहते है .प्रोग्राम्स का दूसरा नाम software हैं। जिसको हम केवल देख सकते हैं और उस पर कार्य कर सकते हैं, उसे ही सॉफ्टवेयर कहते हैं।
Software कितने प्रकार के होते हैं ?
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते हैं।
- सिस्टम सॉफ्टवेयर (system software)
- एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application software)
- यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility software)
Comments