क्या है जीएसटी बिल - What is GST Bill
1 जुलाई 2017 से पूरे देश मेें जीएसटी बिल लागू हो गया है जीएसटी (GST) यानि वस्तु एवं सेवाओं (Goods & Srevices Tex) पर लगने वाला कर जो आज कल काफी चर्चा में हैं पर क्या आप जानते हैं क्या है जीएसटी बिल और इसके लागू होने से क्या प्रभाव पडेगा तो जानें क्या है जीएसटी बिल - What is GST Bill in Hindi
क्या है जीएसटी बिल - What is GST Bill
- 1 जुलाई 2017 से पहले जब हम एक ही वस्तु को अलग-अलग राज्यों से खरीदते हैं तो हमें अलग-अलग कीमत चुकानी पड़ती थी
- इसी अंतर को ख़त्म करने के लिए जीएसटी (GST) लागू किया गया
- जीएसटी (GST) एक अप्रत्यक्ष कर का रूप है जो केन्द्र और राज्य दोनों द्वारा लागू किया जाऐगा
- जीएसटी के लागू होने से पूरे भारत में एक ही प्रकार का अप्रत्यक्ष कर लगेगा
- जिससे वस्तुओं और सेवाओं की लागत में स्थिरता आएगी यह टैक्स बस्तु और सेवाओं दोनों पर लागू होगा
- इस टैक्स के लागू होने से सर्विस टैक्स, सेंट्रल सेल्स टैक्स, स्टेेेट सेल्स टैक्स, और वेट जैसे टैक्स खत्म हो जाऐंगे
- जीएसटी बिल तीन प्रकार के होंगे 1. केद्रीय जीएसटी 2. राज्य जीएसटी और 3. इंटीग्रेटेड जीएसटी केंद्रीय और इंटीग्रेटेड जीएसटी केंद्र लागू करेगा जबकि राज्य जीएसटी राज्य सरकारें लागू करेंगी
- लेकिन कुछ बस्तुऐं ऐसी भी हैं जिन्हें जीएसटी से बाहर रखा गया है शराब पूरी तरह से जीएसटी से बाहर रहेगी, यानी इस पर टैक्स लगाने के लिए राज्य सरकारें स्वतंत्र होंगी. पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और रसोई गैस को भी फिलहाल जीएसटी से बाहर गया है. मतलब केंद्र और राज्य सरकारें दोनों मिलकर उस पर टैक्स लगाती रहेगी
- विश्व के करीब 165 देशों में जीएसटी (GST) पहले से लागू है लेकिन भारत में वर्ष 2006-07 के आम बजट में पहली बार इसका जिक्र किया गया था
Comments