जानें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के बारे मेें - Know about Regional Rural Banks (Chetriya Gramin Bank)
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना अधिनियम 1976 के तहत हुई है क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Chetriya Gramin Bank) की स्थापना का मुुुुख्य उद्देश्य दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक बैकिंग सुविधा पहुॅचाना है तो आइये जानें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के बारे मेें - Know about Regional Rural Banks
जानें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक Chetriya Gramin Bank) के बारे मेें - Know about Regional Rural Banks
सबसे पहले क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना 2 अक्टूबर 1975 में हुई थी देश का पहला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक प्राथमा बैंक बना शुरूआत में केवल पॉच क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना की गई थी आज क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सिकिक्म और गोवा को छोडकर सभी राज्यों में कार्यरत हैं इन बैंकों का मुख्य उद्देश्य उन स्थानों पर समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को रियायती दर पर संस्थागत ऋण उपलब्ध कराना है साथ ही ये ग्रामीण बचत को जुटाकर अत्पादक गतविधियों में लगाने का प्रोत्साहन देती है क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की पूॅजी में केन्द्र व राज्य सरकार का हिस्सा 50% व 15% होता है और शेष 35% प्रवर्तक बैंकों का होता है वर्ष 1987 के बाद से कोई भी नया क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नहीं खोला गया है इस समय देश मेें कुल 57 (2015 तक) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत हैं
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सम्बन्धी प्रमुुुुख समितियॉ - Regional Rural Bank Preferential Committees
- दांतेवाला समिति (Dantewala Committee) - ये क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के संगठन और कार्यों में संशोधन करके इनकी संरचना को और अच्छा करने का सुक्षाव दिया
- क्रेफिकार्ड समिति (Kreficord Committee) - इस समिति ने ग्रामीण साख को सुदृढ करने में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के महत्व को रेखांकित किया समिति के अनुसार ग्रामीण क्षेत्राेें में बहुउद्देशीय एजेंसी के रूप मेें क्षेत्रीय ग्रमीण बैंकों की भूमिका बढाई जाए
- खुसरो समिति (Khusro Committee) - इस समिति ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की कार्यप्रणाली को महत्व दिया बैकिंग सेवाओं को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों ने दूरदराज क्षेत्र में ले जाने का उल्लेखनीय कार्य किया
- केलकर समिति (Kelkar Committee) - इस समिति ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के उद्देश्यों की पुन: समीक्षा की तथा अपनी सिफारिश में प्रत्येक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के पूॅजी आधार को बढाने का सुक्षाव दिया
Tag - Regional Rural Bank, Important points you should know about Regional Rural Banks, functions of regional rural bank, Chetriya Gramin Bank
Comments