इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग क्या है - What is Electronic Banking

इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग (Electronic Banking) उस बैंकिंग को कहते हैं जिसमें इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग को बैंकिंग का विकास स्तंभ कहा जा रहा है तो आईये जानते हैं इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग क्या है - What is Electronic Banking

इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग क्या है - What is Electronic Banking

इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग क्या है - What is Electronic Banking

इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग के मुख्य घटक (components of electronic banking)

  1. मोबाइल बैंकिंग -मोबाइल बैंकिंग से किसी बैंक खाता धारक के खाते को मोबाइल एप्लीकेशन के प्रयोग द्वारा जोड़कर उसके साथ वित्तीय लेनदेन किया जाता है मोबाइल बैंकिंग के लिए इंटर बैंक मोबाइल भुगतान सेवा से जुड़े मोबाइल फोन सहित बैंक में खाते की आवश्यकता होती है और यह सेवाएं वन टाइम पासवर्ड द्वारा संचालित होती हैं
  2. डायरेक्ट जमा प्रणाली डायरेक्ट जमा प्रणाली के माध्यम से आप वेतन चेक, कमीशन चेक, पेंशन चेक बैंक सीधे खाताधारक के अकाउंट में नियमित रूप से इंटरनेट के माध्यम से जमा कर सकते हैं
  3. PC बैंकिंग या होम बैंकिंग - इसके अंतर्गत बैंक खाता धारक घर बैठे ही कंप्यूटर के द्वारा बैंक से पैसा जमा कर सकते हैं या निकाल सकते हैं
  4. इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण प्रणाली - इस विधि के माध्यम से आप बिना किसी लिखित चेक के माध्यम के बिना भी अपने बैंक खाते से किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते में बिना पैसा निकालें सीधे पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं उदाहरण के लिए अगर आप भीम एप्लिकेशन को लें तो उसमें आपको कोई भी चेक नहीं भरना है सीधे अपने खाते से आप किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसे को बड़ी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं
  5. स्मार्ट कार्ड या क्रेडिट कार्ड यह परिचय पत्र के आकार का एक प्लास्टिक का कार्ड होता है इस कार्ड में खाता धारक की बैंक संबंधित सभी जानकारी तो रहती है और इसकी सहायता से आप कहीं भी किसी भी जगह पर लेन देन कर सकते हैं इसे प्लास्टिक मनी भी कहते हैं
  6. इंटरनेट बैंकिंग - इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से खाताधारक को उसके खाते से संबंधित सभी सुविधाएं उसके पैनल पर दर्शाई जाती हैं कैसे खाते में कितनी रकम बकाया है कितनी रकम जमा है या पासबुक संबंधित जानकारियां और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति को पैसा घर बैठे ही ट्रांसफर कर सकते हैं चेक के लिए अनुरोध कर सकते हैं ड्राफ्ट के लिए अनुरोध कर सकते हैं या अन्य बहुत सारी बैंकिंग सुविधाओं के लिए भी इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप घर बैठे ही बैंक को निर्देश दे सकते हैं
Tag - electronic banking ,types of electronic banking services, e banking introduction, definition of e-banking, features of e banking, e banking meaning and features, importance of e banking

Comments

1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send