आरटीजीएस क्‍या है - What is RTGS in Banking

अगर आप Banking करते होगें तो आपने एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) शब्‍द जरूर सुना होगा, यह दोनोंं ही इंटर बैंक ट्रांस्फर (Inter bank transfer) के अन्‍तर्गत आते हैं इन दोनों प्रणालियों का संचालन भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा किया जाता है इस पोस्‍ट में हम जानने वाले हैं आरटीजीएस (RTGS) क्‍या होता है What is RTGS in Banking in Hindi

What Is The RTGS In Banking, Difference Between NEFT, RTGS, About Real Time Gross Settlement, RTGS Timings, Full form of RTGS, NEFT v/s RTGS, What is an RTGS payment, How does RTGS works

आरटीजीएस क्‍या है - What is RTGS in Banking

RTGS की फुलफार्म है रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट होता है आरटीजीएस खाते से फंड ट्रांसफर करने की एक तेज प्रक्रिया होती है रियल टाइम का अर्थ होता है तुरंत फंड ट्रांसफर होना तथा ग्रॉस सेटलमेंट का अर्थ है किसी अन्‍य फंड ट्रांसफर के साथ RTGS को कोई लिंक नहीं होता है  इस प्रक्रिया में पैसे को तत्काल ट्रांसफर किया जाता है या 30 मिनट के भीतर बैंक को खाते में ट्रांसफर करना होता है इसमें फंड प्रक्रिया को आगे के लिए नहीं डाला जा सकता है 


RTGS का इस्तेमाल बड़े फंड ट्रांसफर के लिए किया जाता है यहां पर न्यूनतम धनराशि ₹200000 होती है अगर किसी वजह से आपके भेजे गए पैसे संबंधित खाते में नहीं पहुंच पाते हैं तो पूरी धनराशि केवल 2 घंटे में आपके खाते में वापस आ जाती है बैंकों में आरटीजीएस का इस्तेमाल कार्यदिवस के दौरान सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम को 4:30 बजे तक किया जाता है - 

आरटीजीएस भुगतान करने के लिए प्रेषक को निम्नलिखित जानकारी प्रस्तुत करनी होती है -
  1. राशि, जो प्रेषित की जानी है।
  2. ग्राहक की खाता संख्या जिसको डेबिट किया जाना है
  3. लाभार्थी बैंक का नाम।
  4. लाभार्थी का नाम।
  5. लाभार्थी की खाता संख्या।
  6. प्रेषक से प्रापक (रिसीवर) को भेजी जाने वाली जानकारी, अगर कोई हो।
  7. गंतव्य बैंक शाखा के आईएफएससी कोड
Tag - What Is The RTGS In Banking, Difference Between NEFT, RTGS, About Real Time Gross Settlement, RTGS Timings, Full form of RTGS, NEFT v/s RTGS, What is an RTGS payment, How does RTGS works

Comments

1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send