स्विफ्ट कोड क्या है - What is Swift Code in Hindi

अगर आपने कभी इंटरनेशनल बैंक ट्रांजेक्शन किया है तो आपको Swift Code के बारे में जरूर पता होगा लेकिन अगर नहीं तो आपने सुना जरूर होगा तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि स्विफ्ट कोड क्या होता है और यह किस काम आता है स्विफ्ट कोड क्या है - What is Swift Code in Hindi

स्विफ्ट कोड क्या है - What is Swift Code in Hindi

स्विफ्ट कोड क्या है - What is Swift Code in Hindi 

अक्सर जो लोग किसी दूसरे देश में रहते हैं और उन्हें भारत में अपनी किसी बैंक में पैसा ट्रांसफर करना है तो उनको उस बैंक के Swift Code की आवश्यकता होती है बिना Swift Code के आप किसी भी देश से भारत में पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं Swift Code का पूरा अर्थ होता है सोसायटी फॉरवर्ड इंटरबैंक फाइनेंसियल टेलीकम्यूनिकेशन Swift एक संस्था है जो एक प्रकार का नेटवर्क उपलब्ध कराती है जिससे आप पूरे विश्व में किसी भी देश में सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से अपनी वित्तीय लेनदेन संबंधी सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं अधिकांश अंतरराष्ट्रीय इंटर बैंक Swift नेटवर्क का ही प्रयोग करते हैं Swift संस्था की स्थापना 1973 में कॉपरेटिव सोसायटी के रूप में बेल्जियम में की गई थी 

स्विफ्ट कोड असल में 11 डिजिट का एक यूनिक कोड होता है जो बैंक की प्रमुख शाखाओं को इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करने के प्रदान किया जाता है स्विफ्ट कोड के माध्यम से केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर की ही बैंक ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं अगर आप किसी दूसरे देश से अपने बैंक में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको जरूरत होगी अपने बैंक अकाउंट नंबर की और अपनी बैंक शाखा के स्विफ्ट कोड की 

Swift Code बैंक की कुछ प्रमुख शाखाओं को ही प्रदान किया जाता है अगर आपके बैंक की शाखा को स्विफ्ट कोड नहीं दिया गया है और आपको किसी बाहर देश से पैसा अपने बैंक में ट्रांसफर कराना है तो आप अपने बैंक के किसी नजदीकी बैंक का स्विफ्ट कोड इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे आप अगर आगरा में रहते हैं तो आप आगरा की किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड इस्तेमाल कर सकते हैं 

किसी बैंक का Swift Code कैसे पता करें 


मान लीजिये आपका बैंक अकांउट SBI में हैं तो आपको Google में टाइप करना होगा sbi bank swift code यहां आपको SBI के सभी Swift Code दिखाई दे जायेगें इसी प्रकार आप किसी भी बैंक का Swift Code देखने के लिये पहले गूगल सर्च में उसे बैंक का नाम + swift code टाइप करें अगर फिर भी आपको अपनी बैंक का swift code नहीं मिलता है तो आप अपनी बैंक शाखा से सम्‍पर्क करें

Comments

1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send