गणित के विभिन्‍न कोण और उनकी परिभाष्‍ाा - Different Angles and Their Definitions of Mathematics

Types of Angles, angles definition, Angle - Math word definition, Definition and examples angle,

गणित के विभिन्न कोण - Different Angles of Mathematics

  • न्‍यूनकोण (Acute angle) - वह कोण जो 0 अंश और 90 अंश के बीच हो न्‍यनकोण कहलाता है
  • अधिक कोण (Obtuse angle) - जिस कोण की माप 90 अंश से 180 अंश के बीच होती है  
  • समकोण (Right angle) - वह कोण जिसकी माप 90 अंश हो समकोण कोण कहलाता है 
  • ऋजु कोण (Straight angle) - वह कोण जिसकी माप 180 अंश हो ऋजु कोण कहलाते है 
  • प्रतिवर्ती कोण (Reflix angle) - ऐसे कोण जिसकी माप 180 अंश से अधिक तथा 360 अंश से कम हो प्रतिवर्ती कोण कहलाते हैं 
  • पूरक कोण (Complementary angle) - जब दो कोणों का योग 90 अंश होता है तो एक दूसरे के पूरक कोण कहलाते हैं जैसे 60 अंश तथा 30 अंश 
  • संपूरक कोण (Supplementary angle) - ऐसे कोण जिनका योग 180 अंश होता है एक दूसरे के संपूरक कोण कहलाते हैं 
  • शीर्षाभिमुख कोण (Vertically opposite angles) - जब दो रेखायें किसी विन्‍दु पर काटती हैं तो जो आमने सामने के कोणों को शीर्षाभिमुख कोण कहते हैं 
  • सम्‍पूर्ण कोण (Complete angle) - ऐसे कोण जिसकी माप 360 अंश होती है संपूर्ण कोण कहलाते हैं  
यह भी देखें
Tag - Types of Angles, angles definition, Angle - Math word definition, Definition and examples angle, 

Comments

1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send