प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना - Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana ( PMJJBY )

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित एक जीवन बीमा योजना है। इसका आरम्भ कोलकाता में 9 मई 2015 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था, आईये जानते हैं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - Important Facts About Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - Important Facts About Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana - PMJJBY 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे

  • PMJJBY योजना में उन सभी नागरिको को शामिल किया गया है। जिनकी उम्र 18 से 50 साल के बीच में है तथा उनका कोई बैंक अकाउन्ट अवश्य होना चाहिए। इसका एनुअल प्रीमियम 330 रुपये प्रति वर्ष है तथा सर्विस टैक्स सम्मलित नहीं है इसकी राशि सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में पहुॅचा दी जाती है। किसी भी कारण से आकस्मिक मौत हो जाने पर, लाभार्थी के नामिनी को 2 लाख रुपये का पेमेन्ट कर लाभान्वित किया जाता है। यह स्कीम प्रधानमंत्री जन–धन योजना के द्वारा खोले गए जीरो बैलेंस खातो से भी जोड़ी जा सकती है 
  • योग्यता – कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से 50 साल के बीच है उसका कोई भी किसी प्रकार का खाता होना चाहिये जैसे चालू खाता या बचत खाता 
  • प्रीमियम – इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को सालाना 330 रुपये अपने खाते से ऑटो डेबिट कराने होते हैं। 
  • लाभ – अगर किसी व्यक्ति की किसी भी प्रकार आकास्मिक मृत्यु होने पर उसके नामिनी के खाते में 2 लाख रुपये का पेमेन्ट किया जाता है।

Comments

1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send