मुद्रा क्‍या है - What is Money in Hindi

मुद्रा (Mudra) पैसे या धन का वह रूप होता है जिससे आप सभी प्रकार के लेन-देन करते हैं आईये जानते हैं मुद्रा (Mudra) क्‍या है और इसका क्‍या मतलब है - मुद्रा क्‍या है - What is Money in Hindi 

function of money in hindi, types of money in hindi, what is money in economics in hindi, type of money in hindi, how to say money in hindi, mudra kya hai in hindi, concept of money in hindi, synonym of money in hindi

मुद्रा क्‍या है - What is Money in Hindi 

मुद्रा (Mudra) अंग्रेजी भाषा के शब्‍द ‘Money’ का हिन्‍दी रूपान्‍तर है। Money शब्‍द लै‍टिन भाषा के ‘Moneta’ (मोनेटा) शब्‍द से लिया गया है। मोनेटा रोम की देवी जूनो का प्रारम्भिक नाम है। इस देवी को इटली के निवासी ‘स्‍वर्ग की रानी’ मानते थे। इस देवी के मन्दिर में ही सिक्‍के की ढलाई का कार्य किया जाता था कहा जाता है कि देवी जूनों के मन्दिर में जो मुद्रा बनायी जाती थी, उसका नाम मोनेटा (Moneta) रखा, जो बाद में ‘Money’ (मुद्रा) के रूप में लोकप्रिय हो गया।

मुद्रा वह शक्तिशाली वस्‍तु है, जो सभी प्रकार के लेन-देनों में भुगतान के माध्‍यम के रूप में सभी को स्‍वीकार्य होती है अर्थात् मुद्रा का अर्थ केवल कागज के नोट या सिक्‍के नहीं हैं, जिनका निर्गमन केंद्रीय बैंक तथा सरकार करती है, बल्कि वे सभी वस्‍तुएं इसके अन्‍तर्गत आती हैं, जो भुगतान के रूप में सामान्‍यत: स्‍वीकार की जाती है। 

साधारण शब्‍दों में कहा जाये तो मुद्रा वह वस्‍तु है, जिसे विनिमय के माध्‍यम, मूल्‍य के मापक ऋणों के भुगतान मूल्‍यों के संचय एवं हस्‍तांतरण के साधन के रूप में लोगों द्वारा स्‍वीकार किया जाता है और जिसे सरकारी मान्‍यता प्राप्‍त है इस द्ष्टि से मुद्रा के अन्‍तर्गत धातु मुद्रा, पत्र मुद्रा एवं साख मुद्रा को शामिल किया जाता है। 

उदाहरण के तौर पर यदि यह कहा जाये कि कोई भी व्‍यक्ति यदि बाजार से कोई भी सामान क्रय करता है, तो वह इस क्रय किये गये सामान का भुगतान कई तरीकों से कर सकता है जिसमें चैक, क्रेडिट कार्ड, नकद इत्‍यादि शामिल हैं और ये सभी मुद्रा के प्रकार हैं - 

मुद्रा के प्रकार (Types of money)

  1. वैधानिक मुद्रा (Legal Money)- वैधानिक मुद्रा वह मुद्रा होती है जिसे एक देश विशेष में भुगतान के आधार के रूप में राज्‍य द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त होती है। कोई भी व्‍यक्ति इसे अस्‍वीकार नहीं कर सकता, क्‍योंकि इसे स्‍वीकार न करना अपराध माना जाता है। इसका निर्गमन सरकार या रिजर्व बैंक द्वारा एक विधान के अन्‍तर्गत किया जाता है, जिससे केंद्रीय बैंक धारक को उतनी रकम अदा करने का वचन देता है।
  2. साख मुद्रा ( Credit Money)- साख मुद्रा वह मुद्रा है जब कोई व्‍यक्ति प्रतिज्ञा पत्र चैक, विनिमय पत्र अथवा बैंक ड्राफ्ट आदि के माध्‍यम से किसी क्रय की गई वस्‍तु का भुगतान करता है। इस मुद्रा का प्रचलन व्‍यक्तियों एवं व्‍यापारिक बैंकों द्वारा किया जाता है।
  3. सन्निकट मुद्रा (Adjacent money)- सन्निकट मुद्रा एक ऐसी मुद्रा होती है जिनमें तरलता के गुण होने के बाद भी उन्‍हें स्‍पष्‍ट रूप से मुद्रा के रूप में प्रयुक्‍त नहीं किया जा सकता। जैसे- बॉण्‍ड, सरकारी प्रतिभूतियां, ऋण पत्र, कम्‍पनी के शेयर आदि।
Tag - function of money in hindi, types of money in hindi, what is money in economics in hindi, type of money in hindi, how to say money in hindi, mudra kya hai in hindi, concept of money in hindi, synonym of money in hindi

Comments

1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send