भारत क्यूआर कोड पेमेंट सिस्‍टम - Bharat QR Code Payment Systems

Cashless Payment को बढावा देने के लिये भारत सरकार ने 2017 Bhim App को लांच किया था, इसी क्रम में बैंक खाते से Cashless Payment के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन ने 'भारत क्यूआर सिस्टम (Bharat QR Code) लॉन्च किया है आईये जानते हैं भारत क्यूआर कोड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Bharat QR Code Ke Bare Me Mahatvapurn Jankari

Bharat QR code, Bharat QR

क्‍या होता है क्‍यूआर कोड - What is a QR Code

क्यूआर कोड (QR Code) बहुत सारे काले बिन्दु और लाइनों वाला एक छोटा सा चौकार चिञ। जिसमें छिपी होती है ढेर सारी जानकारी अगर आपके फोन में क्यूआर कोड रीडर है तो आप एक सेकेण्ड में क्यूआर कोड (QR Code) से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, यह क्विक रिस्पांस (Quick Response) करता है, इसलिये तो इसे क्विक रिस्पांस कोड (Quick Response Code) यानि क्यूआर कोड कहते हैं

भारत क्यूआर पेमेंट सिस्‍टम QR कोड यानि क्विक रिस्‍पॉन्‍स कोड पर आधारित Cashless Payment Systems है, जिसमें केवल क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करना होगा और बडी आसानी से किसी को भी Payment हो जायेगा, भारत क्‍यूआर कोड के उपयोग करने पर आप बिना स्‍वाइप मशीन के कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे, अगर आपको खाता इन 15 बैकों में से किसी एक में है तो आप Bharat QR Payment Systems का लाभ ले पायेगें - 
  1. एक्सिस बैंक
  2. बैंक ऑफ बड़ौदा
  3. बैंक ऑफ इंडिया
  4. सिटी यूनियन बैंक
  5. डीसीबी बैंक
  6. करुर वैश्‍य बैंक
  7. एचडीएफसी बैंक
  8. आईसीआईसीआई बैंक
  9. आईडीबीआई बैंक
  10. पंजाब नेशनल बैंक
  11. आरबीएल बैंक
  12. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया 
  13. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  14. विजया बैंक 
  15. यस बैंक

Bharat QR Payment अन्‍य एप्‍लीकेशन से कैसे अलग है 

Bharat QR का इस्‍तेमाल वे सभी लोग कर सकते हैं जिनके पास बैंक खाता और डेबिट कार्ड्स हैं, यानि आपके पास कोई भी मोबाइल वॉलेट हो Bharat QR सभी पर काम करेगा, इसमें कोई परेशानी नहीं होगी, जैसे पेटीएम से पैसा ट्रांसफर करने के लिये आपके पास पेटीएम मोबाइल वॉलेट होना जरूरी था, यह कोड सभी जगह काम करेगा 

जानें भारत क्‍यूआर कोड के फायदे:-

  • अगर आपके पास बैंक अकाउंट और स्मार्टफोन है, तो आप क्यूआर कोड के ज़रिए पेमेंट कर सकेंगे 
  • बस आपको Bharat QR एप्‍लीकेशन से किसी भी मर्चेंट्स यानि दुकानदार के यहां आप क्‍यूआर कोड स्कैन करना होगा 
  • आधार कार्ड आधारित पेमेंट यानि  सुविधा का लाभ भी लिया जा सकेगा।
  • Bharat QR कोड के लिए दुकानदारों को अपने मौजूदा क्यूआर कोड में किसी तरह के बदलाव करने की जरुरत नहीं होगी 
  • इसमें पिन या कोई दूसरी व्यक्तिगत जानकारी बताने की जरुरत नहीं होगी 
Tag - Understanding QR code payments, Facts About Bharat QR Code, What is Bharat QR Code in Hindi 

Comments

1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send