नवीनतम करेंट अफेयर्स 2 मार्च 2017 - 2 March 2017 Current Affairs in Hindi
प्रतियोगी परीक्षा के लिये करेंट अफेयर्स काफी महत्वपूर्ण होते हैं, नवीनतम करेंट अफेयर्स में भारत, विश्व, खेल और खिलाड़ी, पुरस्कार सम्मान, फिल्म जगत, विज्ञान और चर्चित व्यक्ति आदि को शामिल किया जाता है यहां शामिल हैं 2 मार्च 2017 के नवीनतम समसामयिकी करेंट अफेयर्स घटनाक्रम, Current Affairs News with Daily Updates
करेंट अफेयर्स 2 मार्च 2017 - 2 March 2017 Current Affairs in Hindi
- तीन बड़े प्राइवेट बैंक HDFC, ICICI और एक्सिस बैंक ने चार बार से अधिक की जमा और निकासी पर कम से कम 150 रुपये का चार्ज लगाना शुरू किया है
- जीतू राय एक नेपाली मूल के शूटर हैं जो भारत के लिए खेलते हैं ने 50 मीटर एयर राइफल मे भारत को स्वर्ण पदक दिलाया, यह ऐसे प्रथम भारतीय और नेपाली हैं जिन्होने एक ही विश्व कप में दो पदक जीते हैं
- अयोध्या के प्रख्यात संत और राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती पहलवान हिंद केसरी बाबा हरिशंकर दास का निधन
- भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम के स्वदेशी इंटरसेप्टर सिस्टम के कामयाब टेस्ट के बाद भारत उन पांच देशों के ग्रुप में शामिल हो गया है, जिनके पास यह क्षमता है।
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में आयोजित हरियाणा सरस्वती हेरिटेज डेवलपमेंट बोर्ड (एचएसएसडीबी) की बैठक में सिंधु घाटी सभ्यता का नाम बदलकर सरस्वती सभ्यता करने का प्रस्ताव शामिल किया गया है
- टाटा स्टील और जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के 178वें जन्म दिवस समारोह का उदघाटन दो मार्च की शाम टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन करेंगे
- मार्टिन गुप्टिल ने सचिन और रोहित को पीछे छोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया किया गुप्टिल ने सिर्फ 138 गेंदों का सामना करते हुए 11 छक्के और 15 चौके मदद से 180 रन बनाए
डेली नवीनतम करेंट अफेयर्स अपने मेल पर पाने के लिए सबस्क्राइब करे
Tag - नवीनतम करेंट अफेयर्स 2 मार्च 2017 , Current Affairs 2017 (करेंट अफेयर्स) in Hindi. Daily latest Current Affairs 2017 (करेंट अफेयर्स) in Hindi, Latest Current Affairs, samsamayiki, ghatna chakra
Comments