प्रमुख चिन्ह तथा प्रतीक और उनके मतलब - Important signs and symbols and their meanings
प्रमुख चिन्ह तथा प्रतीक और उनके मतलब Pramukh Chinh Tatha Prateek Aur unke matlab
- कलम (Pen) - संस्कृति और सम्यता का प्रतीक (A Symbol of Culture and Truth)
- कमल का फूल (Lotus flower) - संस्कृति एवं सम्यता (Culture and Truth)
- रेड क्रॉस (Red Cross) - डॉक्टरी सहायता एवं अस्पताल (Medical Assistance and Hospital)
- लाल झण्डा (Red Flag) - क्रान्ति या खतरे का सूचक (Revolution or risk indicator)
- काला झंडा (Black Flag) - विरोध का प्रतीक (Symbol of Resistance)
- पीला झंडा (Yellow Flag) - संक्रामक रोगग्रस्त लोगों को ले जाने वाले वाहन पर लगा झंडा (People with infectious disease carrying vehicle hit the flag)
- उल्टा झंडा (Upside Down Flag) - संकट का प्रतीक (The symbol of the crisis)
- झुका झंडा (Bending Flag) - राष्ट्रीय शोक का प्रतीक (Symbol of National Mourning)
- सफेद झंडा (White Flag) - संधि या समर्पण का प्रतीक (Treaty or a Symbol of Dedication)
- लाल त्रिकोण (Red Triangle) - परिवार नियोजन का प्रतीक (Symbol of family planning)
- कबूतर पक्षी (Dove bird) - शान्ति का प्रतीक (Symbol of peace)
- लाल प्रकाश (Red Light) - खतरा या यातायात रोकने का प्रतीक (Signifies danger or traffic stop)
- हरा प्रकाश (Green Light) - यातायात जाने का संकेत (Traffic signals)
- ऑखों पर बॅधी पटटी और हाथ में तराजू लिए स्त्री (Eyes fixed on the woman to strip and hand scales) - न्याय का प्रतीक (Symbol of justice)
- बॉह पर काली पटटी (Black stripe on the sleeve) - शोक, विरोध और दुःख का प्रतीक (Mourning, and sorrow symbol of protest)
- एक-दूसरे को काटती दो हडियाॅ और ऊपर खोपडी (Two bones and a skull above crossed each other) - बिजली का खतरा (Electrical hazards)
- चक्र (wheel) - प्रगति का प्रतीक (Peace Progress)
- ओलिव की शाखा (Olive Branch) - शांति का प्रतीक (Peace symbol)
Tag - प्रमुख चिन्ह तथा प्रतीक (Important signs and symbols), Pramukh Chinh Tatha Prateek, Signs and Symbols You Should Know, Signs and symbols facts, information,
Comments