एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर क्या है - What is Application software in Hindi
सिस्टम सॉफ्टवेयर (system software) के बाद एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application software) सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वालेे सॉफ्टवेयर होते हैं आईये जानते हैं एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर क्या है - What is Application software in Hindi
एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर क्या है - What is Application software in Hindi
एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application software) ऐसे प्रोग्रामों को कहा जाता है, जो हमारे कंप्यूटर पर आधारित मुख्य कामों को करने के लिए लिखे जाते हैं । आवश्यकतानुसार भिन्न-भिन्न उपयोगों के लिए भिन्न-भिन्न सॉफ्टवेयर होते हैं Software को बडी बडी कंपनियों में यूजर की जरूरत को ध्यान में रखकर Software programmers द्वारा तैयार कराती हैं, इसमें से कुछ free में उपलब्ध होते है तथा कुछ के लिये चार्ज देना पडता है। जैसे आपको फोटो से सम्बन्धित कार्य करना हो तो उसके लिये फोटोशॉप या कोई वीडियो देखना हो तो उसके लिये मीडिया प्लेयर का यूज करते है। एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application software) के कई उदाहरण हैं -
- फ़ोटोशॉप
- पेजमेकर
- पावर पाइंट
- एम एस वर्ड
- एस एस एक्सेल
Comments