भारत के वित्‍त आयोग और उनके अध्‍यक्ष - Finance Commission of India and their Chairman


भारतीय संविधान के अनुच्‍छेेेद 280 के अनुसान राष्‍ट्रपति द्वारा प्रत्‍येक पॉच वर्ष के लिए वित्‍त आयोग का गठन किया जाता है वित्‍त आयोग का कार्य आर्थिक विषयों में राष्‍ट्रपति को परामर्श देना और केन्‍द्र तथा राज्‍यों के बीच विभाजन योग्‍य करों की हिस्‍से दारी तय करना है  तो आइये जानते हैं  भारत के वित्‍त आयोग और उनके अध्‍यक्ष - Finance Commission of India and their Chairman

Finance Commission of India and their Chairman

भारत के वित्‍त आयोग और उनके अध्‍यक्ष - Finance Commission of India and their Chairman


क्र.सं. वित्‍त आयोग अध्‍यक्ष कार्यकाल की अवधि
1 पहला के.सी.नियोगी 1952 - 1957
2 दूसरा के सन्‍थानम 1957 - 1962
3 तीसरा ए के चन्‍दा 1962 - 1966
4 चौथा डॉ पी.वी.राजा मन्‍नार 1966 - 1969
5 पॉचवॉ महावीर त्‍यागी  1969 - 1974
6 छठा ब्रहृमानन्‍दम रेड्डी 1974 - 1979
7 सातवॉ जे.एम.शेलेट 1979 - 1984
8 आठवॉ वाई.वी.चव्हाण 1984 - 1989
9 नौवॉ एन.के.पी.साल्‍वे 1989 - 1995
10 दसवॉ के.सी.पन्‍त 1995 - 2000
11 ग्‍यारहवॉ एएम खुसरो 2000 - 2005
12 बारहवॉ सी. रंगराजन 2005 - 2010
13 तेेरहवॉ विजय केलकर 2010 - 2015
14 चौदहवॉ वाई.वी.रेड्डी 2015 - 2020 

Tag - List of Finance Commissions and their heads, List of Finance commissions of India, 13th finance commission, finance commission article

Comments

1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send