अर्थव्यवस्था के प्रकार - Types of Economy in Hindi
अर्थव्यवस्था (Economy) किसी भी देश की उत्पादन, वितरण एवम खपत की एक सामाजिक व्यवस्था होती है अर्थव्यवस्था (Economy) कई प्रकार की होती है तो आईये अर्थव्यवस्था के प्रकार - Types of Economy in Hindi
अर्थव्यवस्था ( Arthavyavastha ) के प्रकार - Types of Economy
मिश्रित अर्थव्यवस्था (Mixed Economy)
इस प्रकार की अर्थव्यवस्था सर्वाजनिक एवं निजी दोनों मिलकर कार्य करत हैं ऐसी अर्थव्यवस्था को मिश्रित अर्थव्यवस्था कहते हैं भारत की अर्थव्यवस्था मिश्रित अर्थव्यवस्था को उदाहरण है
विकासशील अर्थव्यवस्था (Developing Economy)
ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमें अपनी पिछडी अर्थव्यवस्था को विकासशील अर्थव्सवस्था की ओर ले जाया जा रहा हो उसे विकासशील अर्थव्यवस्था कहते हैं
विकसित अर्थव्यवस्था (Developed economy)
ऐसी अर्थव्यवस्था जो आर्थित गतिविधियों और विकास के एक बेहतर स्तर पर प्रतिनिधित्व करती है यह अर्थव्यवस्था उच्च स्तर की आर्थिक गतिविधियों को दर्शाती है इस अर्थव्यवस्था में यूएसए और जापान जैसे देश आते हैं
समाजवादी अर्थव्यवस्था (Socialist economy)
ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमें उत्पादनों के साधनों पर सरकार और समुदाय का पूरी तरह नियंत्रण रहता है यह अर्थव्यवस्था कार्ल मार्क्स के सिद्धांत का पूरी तरह प्रतिपादन करती है इस अर्थव्यवस्था को नियंंत्रित अर्थव्यवस्था भी कहते हैं चीन, क्यूबा, उत्तर कोरिया, में चल रही अर्थव्यवस्था समाजवादी अर्थव्यवस्था का उदाहरण है
पूंजीवादी अर्थव्यवस्था (capitalist economy)
यह अर्थव्यवस्था बाजार में मांग और आपूर्ति के सिद्धांंते के अंतर्गत स्वतंत्र रूप से कार्य करती है इस अर्थव्यवस्था को बाजार अर्थव्यवस्था के नाम से भी जाना जाता है इस अर्थव्यवस्था मेें राज्य और सरकार की भूमिका सीमित रहती है ऐसी अर्थव्यवस्था अहस्तक्षेप के सिद्धांत पर आधारित होती है
बंद अर्थव्यवस्था (Closed economy)
यह अर्थव्यवस्था उन देशों में होती है जिनका किसी भी दूसरे देश के साथ काई लेन देन नहीं होता है उनके सारे लेन देन देश की सीमा के अंदर ही होते हैं ऐसी अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भर पर बल देती है
खुली अर्थव्यवस्था (Open economy)
इस अर्थव्यवस्था को नियंत्रण मुक्त अर्थव्यवस्था भी कहते हैं इसमेें देश शेष विश्व के साथ आर्थिक क्रियाओं को प्रोत्साहित करता है
Tag - Types of Economic Systems, Economic system, Economic System Types
Comments