सीटीएस क्‍या है - What Is CTS in Hindi

सीटीएस (CTS) की फुलफार्म चेक ट्रंकेशन सिस्टम (Check truncation system) है रिजर्व बैंक ने सीटीएस को नई दिल्ली, चेन्नई और मुंबई में क्रमश: 1 फरवरी, 2008, 24 सितंबर, 2011 और 27 अप्रैल 2013 से लागू किया गया है। आईये जानते हैं सीटीएस क्‍या है - What Is CTS in Hindi

ts cheque means in hindi, Cheque Truncation System in Hindi, Cheque Truncation System India, non cts cheque means in hindi, cts cheque meaning, truncated cheque meaning in hindi, cheque truncation system meaning in hindi, non cts cheque image, difference between cts and non cts cheques, how to identify cts cheque, bank cheque meaning in hindi,

सीटीएस क्‍या है - What Is CTS in Hindi

पहले चेक क्लियरिंग के लिए चेक को एक बैंक से दूसरे बैंक तक भेजा जाता था, जिसमें काफी समय लगता था, लेकिन चेक ट्रंकेशन सिस्टम (Check truncation system) में चेक की एक डिजिटल इमेज स्कैन करके चेक को एक बैंक से दूसरे बैंक तक भेजा जाता है, जिसकी वजह से चेक क्लियरिंग में समय काफी कम लगता है।

चैक भी बदल दिये गये हैं - 

रिजर्व बैंक ने पहली अगस्त से बैंकों को सीटीएस (चेक ट्रंकेशन सिस्टम) 2010 मानक के चेक ही स्वीकार करने को कहा है। इसका मकसद चेक के जरिये लेने-देन की सुरक्षा के साथ लेनदेन में तेजी लाना है। नए चेक में कई बदलाव किए गए हैं। इन्हें बेहद सावधानी से भरना होगा। छोटी सी चूक पर भी चेक वापस हो जाएगा।

क्या है सीटीएस 2010 -

सीटीएस देशभर में बैंकों द्वारा जारी किए जाने वाले चेक का मानक रूप है। सीटीएस 2010 की सबसे बड़ी खासियत है कि इनको भुनाने (क्लीयरेंस) की प्रक्रिया इलेक्ट्रानिक होगी। तस्वीर आधारित इस नए तरह के चेक व इसमें उपलब्ध मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन (एमआईसीआर) को एक बैंंक इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली से निकासी के लिए दूसरे बैंक के सिस्टम को भेजेगा और जैसे ही पुष्टि होगी, राशि आपके खाते में आ जाएगी। चेक भौतिक रूप से कहीं नहीं जाएगा, इसलिए दूसरे बैंक के चेक से भी उसी दिन राशि आपके खाते में आ सकती है। सीटीएस चेक में सुरक्षा को देखते हुए कई तरह के बदलाव किए गए हैं। इसका कागज अलग तरह का है। साथ ही वाटरमार्क न दिखने वाली स्याही और बैंक का लोगो भी होगा। यदि कोई चेक से छेड़छाड़ करेगा तो आसानी से पकड़ में आ जाएगा। इसमें हस्ताक्षर करने का खास स्थान है।

सीटीएस के फायदे - Benefits of CTS

  • सीटीएस चेक की क्लीयरिंग 24 घंटे में संभव।
  • ऐसे चेक का फर्जी इस्तेमाल असंभव।
  • चेक के गुम होने की संभावना नहीं।
  • देश में किसी भी जगह किसी भी बैंक में क्लीय़रिंग की सुविधा।
  • सभी बैंकों द्वारा मानक चेक सिस्टम को शुरू किया जाना।
Tag - cts cheque means in hindi, Cheque Truncation System in Hindi, Cheque Truncation System India, non cts cheque means in hindi, cts cheque meaning, truncated cheque meaning in hindi, cheque truncation system meaning in hindi, non cts cheque image, difference between cts and non cts cheques, how to identify cts cheque, bank cheque meaning in hindi,

Comments

1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send