वित्‍त क्‍या होता है - What is finance in Hindi

वित्‍त क्‍या होता है - फाइनेंस (Finance) को हिंदी में वित्त कहते हैं वित्त का अर्थ है किसी भी उत्पादन को सुचारु रुप से संचालन करने के लिए आपको जिस आवश्यक पूंजी की आवश्यकता होती है उसे वित्त या फाइनेंस (Finance)कहते हैं और सामान्य इस पूंजी का संबंध पैसे से होता है आप कोई भी उत्पादन करते हैं उसमें जो लागात लगाते हैं उसमें जो खर्चा करते हैं उनको पूरा करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है और इन आवश्‍यकताओं को जो भी संस्थाएं पूरा करती हैं उन्हें वित्तीय संस्थाएं कहते हैं 

वित्‍त क्‍या होता है - What is finance in Hindi

वित्‍त क्‍या होता है - What is finance in Hindi 

वित्तीयन (Financing) क्‍या होता है - जब आप किसी भी उद्देश्य या व्‍यवसाय के लिए पैसों का प्रबंध करते हैं तो वह प्रक्रिया वित्तीयन कहलाती है वित्त प्राप्त करने के लिए जो कीमत होती है उसे ब्याज की दर कहते हैं वित्तीयन की आवश्यकता उत्पादन शुरू करते समय होती है इसके लिए कोई व्यक्ति कई जगहों से पैसों का इंतजाम करता है पैसे जुटाने की यह प्रक्रिया की वित्तीयन कहलाती है - 

वित्‍त का वर्गीकरण (Classification of finance)

  1. अल्‍पकालीन वित्‍त (Short term finance) - जब बहुत अल्प समय के लिए ऋण लिया जाता है मतलब कम से कम 15 महीने के लिए और यह आपकी प्रतिदिन की आवश्यकताओं को पूरा करता है तो यह  ऋण अल्पावधि वित्त कहलाता है
  2. मध्‍यकालीन वित्‍त (Medieval finance) -  इस ऋण को लेने की विधि 15 महीने से लेकर 5 वर्ष तक की होती है और इसका उद्देश्य मशीन क्रय करने अथवा संपत्ति क्रय करने के लिए होता है 
  3. दीर्घकालीन वित्‍त (Long term finance) -  5 वर्ष से अधिक समय के लिए जो ऋण लिया जाता है उसे दीर्घकालीन वित्‍त कहते हैं इसका उद्देश्य परिसंपत्तियों का निर्माण करने के लिए होता है
Tag - finance knowledge in hindi, finance ka matlab in hindi, finance kya hota hai hindi, finance kya hota h hindi me, how to write finance in hindi, what is finance management in hindi, public finance kya hai, finance meaning in hindi definition

Comments

1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send