इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्‍या है - What is India Post Payment Bank

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) यानि IPPB भारतीय डाक के अन्‍तर्गत आने वाला एक विशेष प्रकार का बैंक है आईये जानते हैं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्‍या है - What is India Post Payment Bank

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्‍या है - What is India Post Payment Bank

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्‍या है - What is India Post Payment Bank

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) भारत का दूसरा भुगतान बैंक या पेमेंट बैंक (Payment Bank) है भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय डाक को भुगतान बैंक का व्यवसाय शुरू करने का लाइसेंस दे दिया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) 21 अगस्त 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉन्च करने वाले थे लेकिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु के चलते इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की लॉन्चिंग को टाल दिया गया

इस प्रक्रिया में 11 हजार डाकिये ग्राहकों को उनके दरवाजे पर वित्तीय लेन-देन सुलभ करायेंगे. देश में करीब 17 करोड़ डाकघर बचत खाते हैं, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिये 650 शाखाओं में यह सुविधा उपलब्ध होगी और इसके साथ 3,250 उपकेंद्र भी इस काम में सहभागी होंगे. 

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) में आप तीन तरह के सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं।
  1. रेगुलर सेविंग अकाउंट (Regular Savings Account)
  2. बेसिक सेविंग अकाउंट (Basic Savings Account)
  3. डिजिटल सेविंग अकाउंट (Digital Saving Account)

रेगुलर सेविंग अकाउंट (Regular Savings Account)

रेगुलर सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल लोग अपने खाते में धन को सुरक्षित रखने के लिए नगर निकालने के लिए और पैसे को जमा करने के अलावा अन्य कई इलाकों के लिए कर सकते हैं इस खाते पर जमा धनराशि पर आपको सालाना 4% का ब्याज भी मिलेगा और इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि इस खाते में आप कितनी भी बार धन की निकासी कर सकते हैं

बेसिक सेविंग अकाउंट (Basic Savings Account)

बेसिक सेविंग अकाउंट में रेगुलर सेविंग अकाउंट की सभी सुविधाएं आपको दी जाएंगी आप इसमें पैसा भी जमा कर सकते हैं आपको जमा किए गए धनराशि पर 4% वार्षिक ब्याज की दर से आपको जमा की गई धनराशि पर 4% वार्षिक ब्याज भी दी जाएगी लेकिन इसमें महीने में सिर्फ 4 बार ही पैसों की निकासी की जा सकती है

डिजिटल सेविंग अकाउंट (Digital Saving Account)

 जैसा कि सभी बैंक ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराती हैं उसी प्रकार इंडिया पोस्ट भी डिजिटल सेविंग अकाउंट के माध्यम से आपको नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी इसके माध्यम से आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की Android एप्लीकेशन से घर बैठे ही सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं अगर आप की उम्र 18 साल से ऊपर है आपके पास पैन कार्ड है आधार कार्ड है तो आप आसानी से घर बैठे ही अकाउंट ओपन कर सकते हैं और इस खाते में जमा रकम पर भी आपको 4% की दर से सालाना ब्याज मिलेगा

Comments

1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send