क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - Important facts of Regional Rural Bank

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (Regional Rural Banks) यानि आरआरबी का प्रमुख उद्देश्य सीमांत किसानों खेतिहर मजदूरों कारीगरों और ग्रामीण क्षेत्र के छोटे उद्यमियों को चरण और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है आईये जानते हैं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - Important facts of Regional Rural Bank

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - Important facts of Regional Rural Bank

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - Important facts of Regional Rural Bank

भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्‍थापना 2 अक्‍टूबर, 1975 को एक अध्‍यादेश के प्रावधानों और आरआरबी अधिनियम, 1976 को पारित अध्यादेश तहत की गई। शुरूआत में ग्रामीण बैंकों को निम्‍न स्‍तर पर खोला गया और एक साथ पांच क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्‍थापित किए गए। बाद में भारत के अन्‍य राज्‍यों में इसको विस्‍तृत रूप से  क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्‍थापना की गयी। इन बैंकों को स्‍थापित करने का मुख्‍य  कृषि और दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को प्रदान कराना था। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का गठन नरसिंह समिति की सफारिशों पर हुआ।

देश का पहला ग्रामीण बैंक प्रथमा बैंक हुआ जिसकी कुल पूंजी 5 करोड़ रूपये थी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को शक्तिशाली बनाने के लिए इन्‍हें वर्ष 2005 में चरणबद्ध तरीके से इन बैंकों को एक दूसरे से जोड़ने की प्रक्रिया की शुरूआत की गई जो वर्तमान समय में भी जारी है। सिक्किम और गोवा दो ऐसे राज्‍य है जहां पर आज तक कोई भी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्‍थापित नहीं है। 

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का स्‍वामित्‍व भारत सरकार, संबंधित राज्‍य सरकार तथा इनके प्रवर्तक बैंकों के पास होता है। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की पूंजी में केंद्र व राज्‍य सरकार का हिस्‍सा 50% व 15% क्रमश होता है बाकी 35% हिस्‍सा प्रर्वतक बैंक का होता है। भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा 9 अप्रैल, 2012 एक अधिसूचना जारी की गई जिसमें ग्रामीण बैंकों को धनराशियों के ऑनलाइन ट्रांसफर करने की सुविधा दी गई और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को केंद्रीयकृत भुगतान प्रणाली से जोड़ा गया जिससे क्षेत्रीय बैंक रियल टाइम ग्रास सेटेलमेंट (RTGS)नेशनल इलेक्‍ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के द्वारा धनराशियों को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर सकेंगे। 

प्रथम पांच क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

  1. मुरादाबाद-(उत्‍तर प्रदेश) 
  2. गोरखपुर-(उत्‍तर प्रदेश) 
  3. भिवानी-(हरियाणा) 
  4. जयपुर-(राजस्‍थान) 
  5. माल्‍दा-(पश्चिम बंगाल) 
बाद में देश के अन्‍य भागों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विस्‍तार किया गया।

Tag - regional rural banks list, functions of regional rural bank, importance of regional rural banks, regional rural bank merger latest,  regional rural bank chairman, regional rural bank in hindi, top 10 regional rural banks in india, regional rural bank recruitment 2018regional rural banks list, functions of regional rural bank, importance of regional rural banks, regional rural bank merger latest news, regional rural bank chairman, regional rural bank in hindi, top 10 regional rural banks in india, regional rural bank recruitment 2018

Comments

1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send