भारत की प्रमुख वित्‍तीय संस्‍थाएँ एवं उनका स्‍थापना वर्ष - India's Leading Financial Institutions And Their Establishment Year

जब हम किसी काम को शुरू कर रहे होते हैं खासकर व्‍यापार के क्षेत्र में जब मुख्‍य रूप से किसी भी व्‍यवसाय के लिए वित्‍त की आवश्‍यकता होती है और जिन संस्‍थाओं का मुख्‍य कार्य वित्‍त की व्‍यवस्‍था करना होता है उन्‍हें वित्‍तीय संस्‍थाएं कहते हैं। आईये जानते हैं भारत की प्रमुख वित्‍तीय संस्‍थाएँ एवं उनका स्‍थापना वर्ष - India's leading financial institutions and their establishment year

भारत की प्रमुख वित्‍तीय संस्‍थाएँ एवं उनका स्‍थापना वर्ष - India's Leading Financial Institutions And Their Establishment Year

भारत की प्रमुख वित्‍तीय संस्‍थाएँ एवं उनका स्‍थापना वर्ष - India's Leading Financial Institutions And Their Establishment Year

  1. भारतीय औद्योगिक वित्‍त निगम (IFCI) - स्‍थापना वर्ष  1 जुलाई, 1948
  2. भारतीय औद्योगिक ऋण व निवेश निगम(ICICI) -स्‍थापना वर्ष  जनवरी, 1955
  3. भारतीय स्‍टेट बैंक(SBI) - स्‍थापना वर्ष 1 जुलाई, 1955
  4. भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC) -स्‍थापना वर्ष  सितम्‍बर, 1956
  5. भारतीय यूनिट ट्रस्‍ट(UTI) -स्‍थापना वर्ष  1 फरवरी, 1964
  6. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक(IDBI) -स्‍थापना वर्ष  जुलाई, 1964
  7. भारतीय साधारण बीमा निगम(LIC)-स्‍थापना वर्ष  नवम्‍बर, 1972
  8. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक(RRB) - स्‍थापना वर्ष 2 अक्‍टूबर, 1975
  9. जोखिम पूँजी एवं टेक्‍नोलॉजी निगम (Risk Capital and Technology Finance Corporation Ltd, RCTFC) -स्‍थापना वर्ष  मार्च, 1975
  10. गृह विकास वित्‍त निगम लि0 ( Housing Development Finance Corporation Ltd, HDFC)- स्‍थापना वर्ष 1977
  11. कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु राष्‍ट्रीय बैंक(NABARD) -स्‍थापना वर्ष  12 जुलाई, 1982
  12. भारतीय आयात-निर्यात बैंक(EXIM Bank) -स्‍थापना वर्ष  1 जनवरी, 1982
  13. भारतीय औद्योगिक पुननिर्माण बैंक(IRBI) - स्‍थापना वर्ष 20 मार्च, 1985
  14. राष्‍ट्रीय आवास बैंक(NHB) -स्‍थापना वर्ष  जुलाई, 1988
  15. अध: संरचना पटटेदारी एवं वित्‍त सेव लि.(Infrastructure Leasing and Financial Services Ltd., ILFS) - स्‍थापना वर्ष 1988
  16. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)- स्‍थापना वर्ष  2 अप्रैल, 1990

वित्‍तीय संस्‍थाओं से संबंधित कुछ तथ्‍य-

  1. देश में सर्वाधिक शहरी सहकारी बैंक महाराष्‍ट्र राज्‍य में स्थित है।
  2. केन्‍द्रीय सहकारी बैंक जिला स्‍तर पर कार्य करती हैं तथा 1 वर्ष से अधिक और तीन वर्ष तक का ऋण प्रदान करती हैं।
  3. भारत में केरल एकमात्र राज्‍य है जिसके सभी 14 जिलों में प्रत्‍येक परिवार के पास कम से कम एक बैंक खाता है।
  4. भारत में बैंकों का राष्‍ट्रीयकरण, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्‍थापना तथा नाबार्ड की स्‍थापना को वित्‍तीय समावेशन का ही भाग माना जाता है।
Tag - financial institutions in india notes, types financial institutions in india, list of private financial institutions in india, list of financial institutions in india rbi, list of financial institutions in india pdf, financial institutions in india ppt, development financial institutions in india, role of financial institutions in india

Comments

1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send