मुद्रास्फीति के प्रभाव - Influence Of Inflation in Hindi
पिछली पोस्ट में हमने जाना कि मुद्रास्फीति क्या होती है इसके कौन-कौन से प्रकार होते हैं और मुद्रास्फीति किन कारणों से उत्पन्न होती है इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि कि मुद्रास्फीति उत्पन्न होने से हमारे समाज के विभिन्न भागों पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है तो आइए जाने कुछ करते हैं मुद्रास्फीति के प्रभाव - Influence Of Inflation in Hindi
मुद्रास्फीति के प्रभाव - Influence Of Inflation in Hindi
यहां हम जानेंगे कि मुद्रास्फीति बढ़ने से किन लोगों को लाभ होता है और किन लोगों को हानियां होती हैं
- मुद्रास्फीति का प्रभाव से वेतनभोगी वर्ग को हानि होती है इनमें वह लोग आते हैं जिनको एक निश्चित आय मिलती है या मजदूरी प्राप्त करते हैं जैसे खेती वाले मजदूर कल कारखानों में कार्यरत मजदूर अध्यापक सरकारी या गैर सरकारी कर्मचारी इन सभी से इन सभी को मुद्रास्फीति बढ़ने से हानि होती है क्योंकि वस्तुएं अधिक महंगी हो जाती हैं किंतु इनकी आय वही रहती है
- मुद्रास्फीति बढ़ने से उपभोक्ता को सदैव हानि होती है क्योंकि मुद्रास्फीति के कारण वस्तुओं की कीमत में अचानक बढ़ोतरी हो जाती है और उपभोक्ता पहले की तुलना में ज्यादा पैसे देने के बाद भी कम वस्तुएं क्रय कर पाते हैं
- अब बात करते हैं ऋणी और ऋण दाता की जब मुद्रा स्थिति की स्थिति उत्पन्न होती है तो जो रेडी होता है जो ऋणी वर्ग होता है उसको लाभ होता है क्योंकि मुद्रा का मूल्य कम हो जाता है और ब्याज यथावत रहती है जबकि ऋण दाता मुद्रास्फीति के कारण नुकसान में रहता है
- उत्पादक वर्ग में आने वाले लोगों को जिस में किसान व्यापारी उद्योगपति आदि आते हैं उन लोगों को मुद्रास्फीति के कारण लाभ होता है क्योंकि स्थिति की वजह से वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि होती है जिसका प्रत्यक्ष लाभ इन्हीं को मिलता है इसके लिए आपको मुद्रास्फीति के बारे में जानना बहुत जरूरी है
- निवेशक वर्ग को भी मुद्रास्फीति की स्थिति उत्पन्न होने से हानि का सामना करना पड़ता है क्योंकि यह वह लोग होते हैं जो अपनी पूंजी को उद्योग धंधों में लगाते हैं इनकी आए तो निश्चित रहती है किंतु कीमतों में वृद्धि की वजह से मुद्रा शक्ति घट जाती है
Tag - What are the effects of inflation, What Is Inflation Definition - Causes of Inflation Rate and Effects, Effects of Inflation You Need to Know About, Common Effects of Inflation
Comments