ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019 विजेताओं की सूची - Winners List of Oscars awards 2019

91 वे अकैडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscars Awards) 2019 की घोषणा हो चुकी है जिसकी विजेताओं की सूची निम्नलिखित है लेकिन इसमें एक रोचक तथ्य भी है कि 1989 के बाद पहला ऐसा ऑस्कर पुरस्कार समारोह है जिसे किसी भी व्यक्ति ने होस्ट नहीं किया है तो आईये जानते हैं - ऑस्कर विजोताओं की सूची - Winners List of Oscars awards 2019

ऑस्करअवॉर्ड्स 2019 विजेताओं की सूची - Winners List of Oscars 2019

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019 विजेताओं की सूची - Winners List of Oscars 2019

88वें अकादमी (ऑस्कर) पुरस्कार 2018  की सूची 
  • बेस्ट पिक्चर - ग्रीन बुक
  • बेस्ट एक्टर - रामी मालेक (बोहेमियन रैप्सोडी)
  • बेस्ट एक्ट्रेस - ओलिविया कोलमैन(द फेवरेट)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - मेहरशाला अली (ग्रीन बुक)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - रेजिना किंग (इफ बीएल स्ट्रीट कुड टॉक)
  • बेस्ट डायरेक्टर - अल्फांसो कुआरोन- (रोमा)
  • बेस्ट फॉरेन फिल्म - रोमा
  • बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग - शैलो (लेडी गागा)
  • बेस्ट ओरिजनल स्कोर - ब्लैक पैंथर
  • बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले - 'ग्रीन बुक'
  • बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म - 'स्किन'
  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स - फर्स्ट मैन
  • बेस्ट एनिमेडेट शार्ट फिल्म - BAO
  • बेस्ट डॉक्युमेंटरी शॉर्ट कैटेगरी फिल्म - पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस
  • बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म - स्‍पाइडर मैन - इन टू द स्‍पाइडर वर्स
  • साउंड एडिटिंग और साउंड मिक्सिंग, बेस्ट फिल्म एडिटिंग - बोहेमियन रैपस्‍डी
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन - ब्लैक पेंथर
  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर - फ्री सोलो
  • बेस्ट मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग - वाइस

Comments

1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send