बैंक परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर जागरूकता - Computer Awareness for Bank Exams (Hindi)

बैंक परीक्षाओं में कंप्यूटर जागरूकता (Computer Awareness) से संबधित प्रश्‍न जरूर आते हैं, कंप्यूटर जागरूकता (Computer Awareness) से संबधित प्रश्‍नों को हल कर आप अासानी से अंक अर्जित कर सकते हैं आईये जानते हैं - बैंक परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर जागरूकता - Computer Awareness for Bank Exams

बैंक परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर जागरूकता - कंप्यूटर अवेयरनेस इन हिंदी - Computer Awareness for Bank Exams

कंप्‍यूटर का परिचय (Computer introduction)

नोट - जो अध्‍याय उपलब्‍ध नहीं हैं वह श्‍ाीघ्र ही उपलब्‍ध होगें इस पेज को डेली अपडेट किया जा रहा है - 
अंतिम अपडेट - 31-01-2018 ↻

कंप्‍यूटर की संरचना (Computer architecture)

कंप्‍यूटर की मेमोरी (Computer memory)

  • रैम (RAM)
  • डायनामिक रैम (Dynamic RAM) 
  • स्‍टैटिक रैम (Static RAM) 

डाटा रिप्रजेंटेशन (Data repregnation)

  • डाटा और इनफार्मेशन (Data and Information)  
  • बिट और बाइट (Bit and Byte)

सॉफ्टवेयर (Software)

ऑपरेटिंग सिस्‍टम  (Operating System)

  • ऑपरेटिंग सिस्‍टम  (Operating System)
  • ऑपरेटिंग सिस्‍टम के प्रकार  (Types of Operating System)
    • बैच प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Batch processing operating system)
    • मल्‍टी प्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Multi programming operating system)
    • टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Time sharing operating system)
    • रियल टाइम सिस्‍टम (Real time system)
  • एकल ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Single operating system)
  • ऑपरेटिंग सिस्‍टम के प्रकार  (Types of Operating System)
  • डॉस (Dos)
  • विंडोज 3.x (Windows 3.x)
  • विंडोज 95 (Windows 95)
  • विंडोज एन टी (Windows NT) 
  • विंडोज 98 (Windows 98)
  • विंडोज 2000 (Windows 2000)
  • विंडोज एम ई (Windows ME)
  • विंडोज एक्‍स पी (Windows XP) 
  • विंडोज विस्‍टा (Windows Vista)
  • विडोज 7 (Windows 7)
  • विडोज 8 (Windows 8)
  • विडोज 10 (Windows 10)
  • विंडोज एनटी सर्वर (Windows NT server) 
  • विंडोज एनटी वर्कस्टेशन (Windows NT Workstation)
  • विंडोज 2000 सर्वर (Windows 2000 Server)
  • यूनिक्‍स (Unix)
  • लिनक्स (Linux)

डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्‍टम  (Database management system)

  • डाटाबेस रेंज (Database range)
  • रिकॉर्ड (record)
  • फील्‍ड (Field)
  • डाटाबेस मैनेजमेंट की विशेषताएं (Features of Database Management)
    • ऑपरेशन मोड (Operation mode)
    • कमांड मोड (Command mode)
    • मीन्‍यू ड्राइवेन मोड (Menu driving mode) 
    • प्रोग्राम मोड (Program mode)
    • डाटा ऐसेस (Data access)
    • हेल्‍प फैसिलिटी (Help facility) 
  • विभिन्‍न प्रकार की फाइल (Different types of files)
    • सिकु एनसियल फाइल (Cicu nosial file)
    • रैंडम ऐसेस फाइल (Random access file)

कंप्‍यूटर नेटवर्क  (computer network)

  • नेटवर्क के प्रकार (Types of network)
    • लोकल एरिया नेटवर्क (
    • local area network
    • )
    • मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (Metropolitan area network)
    • वाइड एरिया नेटवर्क (Wide area network)
  • नेटवर्क के लिए काम आने वाली तारें (Working wires for network)
    • युग्म तार (Pair wire)
    • को-एक्सियल केबल (Co-axial cable)
    • प्रकाशीय तंतु (Optical filament)
  • नेटवर्क की संरचना (Network structure) 
  • स्‍टार नेटवर्क स्‍ट्रक्‍चर (Star network structure)
  • लीनियर बस स्‍ट्रक्‍चर या टोपोलॉजी (Linear Bus Structure or Topology)
  • स्‍टार वायर रिंग स्‍ट्रक्‍चर या टोपोलॉजी (Star Wire Ring Structure or Topology)
  • वाइड एरिया नेटवर्क या ट्री स्‍ट्रक्‍चर या टोपोलॉजी (Wide Area Network or Tree Structure or Topology)

नेटवर्क के लिए आवश्‍यक हार्डवेयर  (Hardware Required for Network)

  • कंप्‍यूटर 
  • सर्वर 
Tag - Computer Knowledge in Hindi for exam preparation, computer awareness in hindi, computer gk in hindi, computer gyan in hindi, Computer Quiz in Hindi, Learn Computer In Hindi, computer objective questions with answers in hindi, computer samanya gyan in hindi, Computer General knowledge

Comments

  1. सर
    केवल कम्प्यूटर परिचय ही ओपन हो रहा है
    बाकी का क्यों नही ।
    कृपया उसको भी प्रदान करे।।।।

    ReplyDelete
  2. of course i"ll comment you but i hope a clear response too as for present i am trying to open the reasoning section since long but it is not opening can you help me ?if not .What is the use of writing a comment

    ReplyDelete
  3. Pls update all topics which is given above here. I want all topics to prepare exam of sbi...

    ReplyDelete
1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्‍तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्‍य विचार और टिप्‍पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्‍पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।

Archive

हमसे सम्‍पर्क करें

Send